शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

बाजार की गिरावट से हैं परेशान? निप्पॉन का यह नया फंड दिलायेगा मोमेंटम का फायदा

शेयर बाजार में जारी गिरावट से जहाँ आम निवेशक सहमा हुआ है, वहीं निप्पॉन इंडिया ने निप्पॉन इंडिया ऐक्टिव मोमेंटम फंड नाम से नयी योजना पेश की है। इसके नये फंड ऑफर (NFO) में आवेदन (subscription) 10 फरवरी से शुरू हो चुका है और निवेशक आगामी 24 फरवरी तक इस एनएफओ में पैसा लगा सकते हैं। इसके बाद 6 मार्च से यह  निरंतर बिक्री और पुन: खरीद (रिपरचेज) के लिए खुल जायेगा।

5 महीने के निचले स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति, खाद्य वस्तुओं की महँगाई घटकर 4.31% हुई

महँगाई के मोर्च पर लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने खुदरा महँगाई के जो आँकड़े जारी किये हैं, उससे बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। जनवरी महीने में महँगाई दर 4.31% पर आ गयी और यह पिछले पाँच महीने का निचला स्तर है।

एफडी के ब्याज पर लगता है TDS, जानिये कैसे होती है इसकी गणना

निवेश के कई विकल्पों में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर बैंक अच्छा ब्याज देते हैं। यही कारण है कि सुरक्षित निवेश की तलाश करने वाले लोग एफडी को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। मगर एफडी पर मिलने वाला ब्याज कर मुक्त नहीं होता है और इस पर टीडीएस का भुगतान करना होता है। आइये, जानते हैं यह किस तरह कैलकुलेट होता है।

आम आदमी के लिए आयी अच्छी खबर, खुदरा महँगाई 5 महीनों के निचले स्तर पर

महँगाई के मोर्चे पर आम आदमी बड़ी राहत मिली है। जनवरी में खाने-पीने की चीजों के दामों में सस्ती होने से खुदरा महँगाई घटकर 5 महीने के निचले स्तर 4.31% पर आ गयी है। केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने बुधवार (12 फरवरी) को खुदरा मुद्रास्फीति के आँकड़े जारी किये हैं। इससे पहले अगस्त 2024 में ये 3.65% पर थी, जबकि दिसंबर 2024 में खुदरा महँगाई 5.22% रही थी। 

खाद्यों वस्तुओं के दाम घटे

महँगाई दर के आँकड़ों में 50% योगदान खाद्य वस्तुओं का होता है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक मासिक आधार पर घटकर 6.02% हो गयी है, जो दिसंबर 2024 में 8.39% थी और एक साल पहले जनवरी में 8.3% थी। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सब्जियों, अंडों, दालों के दाम में कमी से खाद्य महँगाई और महँगाई दर में कमी आयी है। 

आरबीआई के लक्ष्य के करीब महँगाई

महँगाई के इन आँकड़ों से  आम आदमी समेत आरबीआई को भी राहत मिलेगी, जो लगातार बढ़ती महँगाई को काबू में करने की कोशिशों में लगा हुआ था। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को महँगाई दर को 2% की घट-बढ़ की गुंजाइश के साथ 4% से नीचे रखने को कहा है। महँगाई दर के ताजा आँकड़े आरबीआई के 4% के लक्ष्य के करीब हैं। 

कई मोर्चों पर लड़ रहा केंद्रीय बैंक

इससे पहले आरबीआई ने आम आदमी को राहत देते हुए लगभग एक हफ्ते पहले रेपो दर में 0.25% की कटौती की थी। इस समय आरबीआई को घरेलू और वैश्विक समेत वित्तीय मोर्चे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहाँ डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ये वह परेशान है, तो बैंकों में तरलता की कमी से निपटने के लिए मजबूत उपाय कर रहा है।   

(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

बैंकों में तरलता बढ़ाने के लिए आरबीआई उठायेगा ये कदम, जारी हुई सूचना

देश के बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 13 फरवरी से ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) की खरीद दो गुनी करेगा। अब तक केंद्रीय बैंक 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी करता था लेकिन 13 फरवरी से 40,000 करोड़ रुपये की खरीदारी करेगा। सेंट्रल बैंक ने एक सूचना जारी कर ये जानकारी दी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख