शेयर मंथन में खोजें

आईपीओ लाने की तैयारी कर रही फिनटेक कंपनी फोनपे, जल्द होगी सूचीबद्ध

दिग्गज फिनटेक कंपनी फोनपे जल्द ही अपने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिजिटल भुगतान सुविधा प्रदान करने वाली इस कंपनी का स्वामित्व वॉलमार्ट के पास है। दिसंबर 2022 में ही कंपनी ने अपना मुख्यालय सिंगापुर से भारत में स्थानांतरित किया है और इसी साल कंपनी के 10 साल भी पूरो हो रहे हैं। 

कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत?

कंपनी की आय सालाना 74% की दर से बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 5,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी। साथ ही उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा भी हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

अगर पिछले पाँच साल के ग्रोथ ट्रेंड की तुलना करें तो कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2018-19 के 184 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 5,064 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना 94% की वृद्धि दर को दर्शाती है।

फोनपे का विस्तार और नए वर्टिकल्स

ये कंपनी सिर्फ भुगतान एप के कारोबार में नहीं है। साल 2020 से कंपनी वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कंपनी अपने ऐप के जरिये म्यूचुअल फंड, गोल्ड ईटीएफ में एसआईपी, बीमा और व्यक्तिगत ऋण जैसी सेवाएँ भी अपने ग्राहकों को दे रही है।

आगे कितने मिलेंगे मौके?

कंपनी ने आईपीओ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी अब आम निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। आईपीओ कब तक आयेगा, भाव क्या होगा, जुटायी गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कहाँ और कैसे करेगी ये तमाम जानकारियाँ अभी कंपनी ने जाहिर नहीं की हैं।

(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"