भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव
1.39: भारतीय शेयर बाजारों में एक छोटे दायरे में उतार चढ़ाव दिख रहा है। इस समय सेंसेक्स 46 अंक गिर कर 10,054 पर है। निफ्टी में 8 अंक की कमजोरी है और यह 3,069 पर है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1% की बढ़त है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सूचकांक में 2.8% से अधिक की बढ़त है। टाटा मोटर्स में 4.4%, डीएलएफ में 4.1% और ओएनजीसी में 2.9% की मजबूती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.35%, मारुति सुजुकी में 3.8% और आईसीआईसीआई बैंक में 3.1% की कमजोरी है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.