शेयर मंथन में खोजें

सत्यम में बिकवाली दबाव जारी

सत्यम कंप्यूटर में आज फिर से बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। दोपहर 2 बजे के आसपास यह करीब 6-7 रुपये, यानी 4% के नुकसान पर 162-163 रुपये के स्तर पर था। हालाँकि बुधवार को 30% की भारी चोट के बाद कल यह थोड़ा वापस सँभला था और इसमें 7% से कुछ ज्यादा की बढ़त नजर आयी थी। लेकिन आज की गिरावट यह संकेत दे रही है कि बुधवार को लगी चोट की भरपायी निकट भविष्य में मुश्किल है। क्रिस के निदेशक अरुण केजरीवाल का कहना है कि इस समय सत्यम की विश्वसनीयता दाँव पर है। इसके शेयर भाव में जो उतार-चढ़ाव आया है, वह कंपनी के कामकाज में पारदर्शिता और प्रवर्तकों (प्रमोटरों) की ओर से उचित कॉर्पोरेट प्रशासन की कमी का नतीजा है।

केजरीवाल इस बात से सहमत नहीं हैं कि काफी सस्ता होने के चलते सत्यम में इस समय खरीदारी करनी चाहिए। उनका सवाल है कि अगर यही बात है तो इन स्तरों पर भी सत्यम में खरीदारी क्यों नहीं उभर रही है? उनका मानना है कि पारदर्शिता की कमी के चलते ही यह शेयर हमेशा ही इन्फोसिस की तुलना में काफी नीचे का मूल्यांकन पाता रहा है।

तकनीकी नजरिये से भी बाजार विश्लेषक अभी इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। एस एस ट्रेंड एनालिसिस के सीईओ सुदर्शन सुखानी का मानना है कि सत्यम में अभी बिकवाली ही करनी चाहिए। उनके मुताबिक किसी को एकदिनी उतार-चढ़ाव में भले ही मुनाफा कमाने का कोई मौका मिल जाये, लेकिन तकनीकी रूप से यह काफी कमजोर हो चुका है। वे कहते हैं कि मेटास अधिग्रहणों की खबर सामने आने से पहले ही सत्यम 300 रुपये और 250 रुपये के बड़े समर्थन स्तर तोड़ चुका था और इसका चार्ट मंदी के बाजार वाली गिरावट जारी रहने का इशारा कर रहा था। उसके बाद अगर इस खबर के असर से सत्यम में बुधवार को 30% की बड़ी गिरावट आयी, तो इसका मतलब यही निकलता है कि इस शेयर में अभी काफी फिसलने की गुंजाइश बाकी है।

सुखानी कहते हैं कि अगर बुरी खबर के बाद शेयर में गिरावट हल्की रहती, तो इसका मतलब यह निकाला जा सकता था कि यह तकनीकी लिहाज से अपनी तलहटी बनाने लगा है। लेकिन फिलहाल इसका मौजूदा रुख यही बताता है कि अभी इसकी तलहटी तलाशने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"