शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

रियल्टी में 10% से अधिक की तेजी

बीएसई के रियल्टी सूचकांक में दोपहर के 2.42 बजे  10.9% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त यूनिटेक में है, जो 5.85 रुपये या 15.35% की उछाल के साथ 43.95 रुपये पर है।

एमआरएफ ने की लाभांश की घोषणा

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (एमआरएफ) ने 30 सितंबर 2008 को खत्म हुए साल के लिए 140% के अंतिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी पहले भी इस साल के लिए 30-30% के दो अंतरिम लाभांश घोषित कर चुकी थी।

सत्यम में बिकवाली दबाव जारी

सत्यम कंप्यूटर में आज फिर से बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। दोपहर 2 बजे के आसपास यह करीब 6-7 रुपये, यानी 4% के नुकसान पर 162-163 रुपये के स्तर पर था। हालाँकि बुधवार को 30% की भारी चोट के बाद कल यह थोड़ा वापस सँभला था और इसमें 7% से कुछ ज्यादा की बढ़त नजर आयी थी। लेकिन आज की गिरावट यह संकेत दे रही है कि बुधवार को लगी चोट की भरपायी निकट भविष्य में मुश्किल है। क्रिस के निदेशक अरुण केजरीवाल का कहना है कि इस समय सत्यम की विश्वसनीयता दाँव पर है। इसके शेयर भाव में जो उतार-चढ़ाव आया है, वह कंपनी के कामकाज में पारदर्शिता और प्रवर्तकों (प्रमोटरों) की ओर से उचित कॉर्पोरेट प्रशासन की कमी का नतीजा है।

मार्ग ने किया सर्बाना के साथ समझौता

मार्ग लिमिटेड ने सिंगापुर स्थित सर्बाना इंटरनेशनल कंसल्टेंट्स के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है। समझौते के तहत सर्बाना द्वारा मार्ग के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सियरी न्यू चेन्नई टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड को परामर्श सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

सीएंडसी कंस्ट्रक्शंस को 781 करोड़ का ठेका

सी एंड सी कंस्ट्रक्शंस को बिहार में एक फ्राइट कॉरिडोर बनाने के लिए 781 करोड़ रुपये का एक ठेका हासिल हुआ है। बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने सूचित किया है कि कंपनी यह काम अपने संयुक्त उपक्रम के साझेदार बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ मिल करेगी और यह काम 36 महीने में पूरा किया जाना है। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख