2024 में बना पैसे जुटाने का कीर्तिमान, कंपनियों ने शेयरों और ऋण से जुटाये 15 लाख करोड़ रुपये
भारतीय कंपनियों ने बीते साल के दौरान शेयरों की बिक्री और ऋण के माध्यम से पूँजी जुटाने का नया कीर्तिमान बना दिया। प्राइम डेटाबेस के आँकड़ों के अनुसार, भारतीय कंपनियों ने 2024 में शेयरों की बिक्री और ऋण दोनों से 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूँजी जुटाने में सफलता हासिल की।