शेयर मंथन में खोजें

आने वाले समय में बैंक निफ्टी का क्या रेंज बन रहा है? जानें एक्सपर्ट की राय

भारतीय बैंकिंग सेक्टर आने वाले वर्षों में डिजिटल बदलाव के चलते तेज़ी से बदलने वाला है। फिनटेक कंपनियां और यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने बैंकों के काम करने का तरीका ही बदल दिया है। अब बैंक केवल कर्ज और जमा तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि इनोवेटिव डिजिटल सेवाओं के माध्यम से ग्राहक अनुभव को बेहतर बना रहे हैं। बैंकिंग इंडेक्स में क्या अवसर है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि 25,000 के स्तर पर छू लिया है। इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर का योगदान अधिक रहा है। बैंक निफ्टी में 55,000 से 57,000 का दायरा अहम है। यहां शॉर्ट कवरिंग की स्थिति बन सकती है, लेकिन असली ट्रेंड रिवर्सल तभी माना जाएगा जब यह 57,000 के ऊपर टिके। आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉकचेन भी इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।


(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख