प्रवीण राठी जानना चाहते हैं कि उन्हें नाएका के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि नायका (Nykaa) यानी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, भारत के ब्यूटी और फैशन सेगमेंट की सबसे चर्चित कंपनियों में से एक है। लेकिन शेयर बाजार में इसका प्रदर्शन और मौजूदा वैल्यूएशन अब भी निवेशकों को असमंजस में डाल रहा है। जहाँ कंपनी की ब्रांड वैल्यू और सेल्स ग्रोथ सराहनीय है, वहीं इसका शेयर मूल्य निवेश के लिहाज से “बहुत महँगा” माना जा रहा है। दरअसल, नायका ने लिस्टिंग के बाद से कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल के तिमाहियों में कंपनी की सेल्स में करीब 25% की तिमाही वृद्धि देखने को मिली है, और प्रॉफिट में भी मामूली सुधार हुआ है। यका एक मजबूत ब्रांड है और लंबी अवधि में इसमें ग्रोथ की संभावनाएँ हैं। लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन पर यह स्टॉक अत्यधिक महँगा है। अल्पकालिक निवेशक के लिए इसमें जोखिम अधिक है।
(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)