शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट विकास सेठी से जानें आईटीसी शेयरों को अभी होल्ड करें या खरीदें?

आईटीसी (ITC) के शेयर में हालिया गिरावट ने निवेशकों के मन में कई सवाल खड़े किये हैं। ऐसे में बाजार विश्लेषक विकास सेठी से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक विकास सेठी का कहना है कि आईटीसी (ITC) पर एक्साइज और जीएसटी से जुड़ी खबरों से बाजार में तीखा रिएक्शन देखने को मिला। दरअसल, यह खबर सितंबर में ही जीएसटी घोषणाओं के समय सामने आ चुकी थी, लेकिन बाजार ने समय के साथ इसे लगभग नज़रअंदाज़ कर दिया। बाद में अचानक जब इस विषय पर फिर से ध्यान गया, तो ऐसा लगा मानो यह कोई नई या चौंकाने वाली खबर हो, और उसी का असर शेयर की कीमत पर दिखा। 

इस रिएक्शन का नतीजा यह रहा कि आईटीसी का शेयर करीब 400-410 रुपये के स्तर से फिसलकर 340-345 रुपये के आसपास आ गया। वैल्यूएशन के लिहाज़ से देखें तो मौजूदा स्तरों पर आईटीसी काफी आकर्षक नजर आता है, हालांकि यह भी सच है कि जो खबरें आई हैं, वे शॉर्ट टर्म में नेगेटिव हैं। इसके बावजूद, यहाँ से इस स्टॉक में बेचने की सलाह देना उचित नहीं लगता। मौजूदा भावों पर यह स्टॉक होल्ड करने लायक है। एक अहम बात यह है कि जिन प्रोडक्ट्स पर एक्साइज या जीएसटी बढ़ाई गई है, वे ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनमें डिमांड आमतौर पर बहुत ज्यादा प्राइस-सेंसिटिव नहीं होती। ऐसी कंपनियाँ अक्सर बढ़ी हुई लागत या ड्यूटी को सफलतापूर्वक कंज्यूमर तक पास-ऑन कर देती हैं। इसलिए इस बढ़ोतरी का कंपनी के मुनाफे पर असर सीमित रहने की संभावना है। इसके अलावा, बाजार ने इस नेगेटिव फैक्टर को काफी हद तक पहले ही प्राइस-इन कर लिया है। 

अब सवाल यह है कि क्या यहां कोई अवसर भी है या सिर्फ होल्ड करके बैठना चाहिए। इस पर नजरिया थोड़ा कॉन्ट्रा है। मौजूदा स्तरों पर आईटीसी में स्टैगर्ड तरीके से खरीदारी शुरू की जा सकती है। डाउनसाइड रिस्क यहां से सीमित नजर आता है। अगर बाजार या स्टॉक में और कमजोरी आती है, तो यह शेयर 330-325 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है, जहाँ और खरीदारी की जा सकती है।आईटीसी जैसे क्वालिटी स्टॉक में जब खराब खबरों के चलते तेज गिरावट आती है, तो वह अक्सर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका बन जाती है। मजबूत मैनेजमेंट, स्थिर कैश फ्लो और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल के साथ आईटीसी में मौजूदा स्तरों पर लॉन्ग टर्म एक्यूमुलेशन की रणनीति अपनाई जा सकती है।


(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख