निफ्टी ने तोड़ा दायरा, आगे किस लक्ष्य की करें उम्मीद? बता रहे हैं श्रीकांत चौहान
Expert Shrikant Chouhan: बाजार कई सारी अनिश्चितताओं की वजह से इस दायरे में काफी समय से बना हुआ था। इस दायरे को तोड़ने की सबसे बड़ी वजह है कि अमेरिका से आयी खबर, जिसमें बाजार को स्पष्टता मिली कि इस सप्ताहांत में कुछ बड़ा नहीं होगा। अमेरिका के ईरान-इजरायल युद्ध में शामिल होने की खबरों पर पर्दा गिर गया है।