विशेषज्ञ से जानें 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप में तेजी या गिरावट की भविष्यवाणी
मिडकैप इंडेक्स इस समय एक अहम स्तर पर खड़ा है, जहाँ यह 20-दिन और 50-दिन की मूविंग एवरेज के बीच सैंडविच की स्थिति में दिखाई दे रहा है। यह स्थिति संकेत देती है कि मिडकैप में फिलहाल एक तरह का दबाव और सीमित मूवमेंट है।