Kotak Mahindra Bank Result Analysis : तिमाही नतीजे अच्छे, स्टॉक में अभी और चलेगा कंसोलिडेशन
Expert Shomesh Kumar : कोटक बैंक के एनआईएमएस हमेशा से ऊँचे रहे हैं। इसके मूल्यांकन भी हमेशा काफी ज्यादा रहे हैं, जो अब धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के इस बार के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन इसके स्टॉक के भाव समय से पहले बहुत ज्यादा भाग गये थे अब वो उचित स्तर पर आ रहे हैं।