निवेशकों को सलाह : कैसा रहेगा एग्रोकेमिकल्स स्टॉक्स के लिए 2024
साजी नायर, दुबई : केमिकल और एग्रो केमिकल क्षेत्र पर आपकी क्या सलाह है?
साजी नायर, दुबई : केमिकल और एग्रो केमिकल क्षेत्र पर आपकी क्या सलाह है?
रविंद्र नेगी : बजाज फाइनेंस पर नजरिया कैसा है? मैंने इसे 7980 रुपये के भाव पर होल्ड किया है, 4 महीने का नजरिया है।
Expert Mayuresh Joshi : हम बाजार के स्तरों पर काम नहीं कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ये साल निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के चुनिंदा बैंकों के नाम रहने वाला है। निजी क्षेत्र के बैंकों में हमें इंडसइंड बैंक ठीक-ठाक लग रहा है और एचडीएफसी बैंक पर भी हमारा भरोसा है क्योंकि पिछले साल यह बैंक शांत रहा था।
Expert Shomesh Kumar : निफ्टी में 21500 के आसपास का जो निचला स्तर बना है, अब वही निर्णायक स्तर होगा। इस स्तर से पहले अब निफ्टी में रनिंग करेक्शन भी नहीं आयेगा। जब तक ये स्तर नहीं टूटता है, तब तक बाजार में रफ्तार बनी रहेगी और बाजार वापस की ऊपर की चाल पकड़ने के लिए आगे बढ़ेगा।