शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें गेल इंडिया शेयरों का विश्लेषण, शेयर में दीर्घकालिक निवेश या लाभांश के फायदे

नितिन राजपूत जानना चाहते हैं कि उन्हें गेल इंडिया के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि गैस और ऊर्जा क्षेत्र को अक्सर investment grade sector माना जाता है क्योंकि यहाँ कीमतों पर सरकार द्वारा नियंत्रण किया जा सकता है। ऐसे सेक्टरों में अचानक और अप्रत्याशित गिरावट की संभावना अपेक्षाकृत कम होती है। यही वजह है कि कई निवेशक इन्हें एक सुरक्षित विकल्प मानते हैं। हालांकि, इन कंपनियों में निवेशक ज़्यादातर डिविडेंड (लाभांश) के लिए आते हैं, न कि पूंजी वृद्धि (capital appreciation) की उम्मीद से। इसलिए लंबी अवधि में बड़ी तेजी की संभावना सीमित हो जाती है।

गेल में अल्पावधि निवेशक 150–160 के स्तर पर buy on dips की रणनीति अपना सकते हैं और ऊपर की ओर 200 तक का लक्ष्य रख सकते हैं। लेकिन दीर्घावधि निवेशकों के लिए कंपनी की बिक्री और विकास दर को देखना जरूरी होगा। जब तक बिक्री में सुधार नहीं होता, तब तक इस स्टॉक से केवल स्थिर रिटर्न और लाभांश की उम्मीद रखना ही अधिक व्यावहारिक रणनीति होगी।


(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख