प्रफुल्ल ठाकरे जानना चाहते हैं कि क्या सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आज वैश्विक बाजारों में जो हलचल दिखाई दे रही है, उसका केंद्र बिंदु सिर्फ अमेरिका या चीन नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के वित्तीय तंत्र का संतुलन है। हाल ही में बिटकॉइन, सोना और डॉलर के बीच जो दिलचस्प संबंध बन रहा है, उसने निवेशकों और विश्लेषकों दोनों का ध्यान खींचा है। दरअसल, इस पूरी कहानी की जड़ रूस और यूक्रेन के युद्ध में छिपी है। बहुत लोग मानते हैं कि इस युद्ध ने आर्थिक अस्थिरता की शुरुआत की, लेकिन असल वजह अमेरिका की नीतियां हैं। जब से अमेरिका ने अपने वित्तीय और भू-राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश की है, तब से रूस, चीन और जापान जैसे देशों ने डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। यही वजह है कि इन देशों ने सोने की ओर रुख किया है। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी इसी ट्रेंड को दिखाती है। यह कहा जा सकता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है जहाँ डॉलर की बादशाहत को चुनौती मिल रही है, सोना फिर से सुरक्षित निवेश का प्रतीक बन रहा है, और बिटकॉइन जैसी डिजिटल संपत्तियाँ अनिश्चितता के बीच अपनी जगह तलाश रही हैं। निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता और संतुलन बनाए रखने का है, क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)