विवेक जानना चाहते हैं कि उन्हें आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 488 रुपये के भाव पर लंबे समय के नजरिए से खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि इस समय कंपनी का कारोबार और उसका मूल्यांकन (valuation) आपस में मेल नहीं खा रहा। कंपनी प्रॉफिट कमाने में संघर्ष कर रही है, जबकि उसके शेयर पहले से ही कई सालों की भविष्य की उम्मीदों को कीमत में समेटे हुए हैं। एक समय था जब ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को बाजार में एक्सक्लूसिव माना जाता था यानी बहुत कम प्रतिस्पर्धा होती थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। आज हर कोई ड्रोन बना रहा है। छोटे स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में भी बच्चे ड्रोन तैयार कर रहे हैं। आइडिया फोर्ज की कहानी में संभावनाएं तो हैं, लेकिन अभी वो केवल “कहानी” भर है। निवेशकों को इसमें जल्दबाजी करने के बजाय अपनी रिसर्च और समझदारी के आधार पर ही फैसला लेना चाहिए। डिफेंस सेक्टर की चमक तभी असर दिखाएगी जब कंपनी अपने नतीजों में स्थायी सुधार दिखाए।
(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)