मोहित यादव जानना चाहते हैं कि उन्हें एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा समय में यह स्टॉक करेक्टिव मोड में है और अभी तक इसके खत्म होने का कोई साफ संकेत नहीं दिखता। केवल प्राइस मूवमेंट से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो रही, इसलिए वैल्यूएशन के आधार पर इसे समझना ज्यादा सही रहेगा। फिलहाल यह स्टॉक करीब 27 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जिसे ओवरएक्सपेंसिव नहीं कहा जा सकता। वैल्यूएशन के लिहाज से स्टॉक ठीक स्तर पर आ चुका है। हालांकि, सबसे बड़ी चिंता कंपनी की क्वार्टरली सेल्स ग्रोथ को लेकर है। हाल के नतीजों में सेल्स और EPS में कमजोरी के संकेत मिले हैं। अगर सेल्स और मुनाफे में डी-ग्रोथ बनी रहती है, तो उसी प्राइस पर स्टॉक का वैल्यूएशन अपने आप महंगा लगने लगेगा। ऐसे माहौल में निवेश के लिए कम से कम 10% का मार्जिन ऑफ सेफ्टी होना जरूरी है। इस हिसाब से 950 से नीचे और करीब 850 से 840 रुपये के आसपास का जोन रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित माना जा सकता है।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)