Titagarh Rail Systems Ltd Share Latest News: 200 डीएमए पर रखें नजर और स्टॉक में बने रहें
अनिर्बन दत्ता : मैंने टीटागढ़ वैगन 630 रुपये के भाव पर खरीदा था। इसमें से निकल जायें या इंतजार करें?
अनिर्बन दत्ता : मैंने टीटागढ़ वैगन 630 रुपये के भाव पर खरीदा था। इसमें से निकल जायें या इंतजार करें?
Expert Shomesh Kumar: यह क्षेत्र करेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेरे हिसाब से इसमें सभी सकारात्मक पहलू पहले से ही समाहित हैं। इसमें 26000 के स्तर तक करेक्शन होना चाहिए। ये क्षेत्र अभी कुछ समय के लिए कंसोलिडेट कर सकता है।
Expert Shomesh Kumar: कैपिटल गुड्स क्षेत्र में चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। इस आधार पर मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में तेजी का नया साइकल शुरू हो सकता है। मैंने बहुत पहले कहा था कि इस क्षेत्र को 70000 से 75000 वाले दायरे में जाना चाहिए। अब आप देख सकते हैं कि ये किस स्तर तक आ चुका है।
Expert Shomesh Kumar: मेरे अनुमान से मीडिया क्षेत्र में एक साल या छह महीने में कुछ नहीं होगा, बल्कि इसमें निवेशकों को नुकसान हो सकता है। इसके चार्ट में डबल बॉटम या ड्राउनिंग बॉटम या स्ट्रक्चरल डबल बॉटम का पैटर्न बनता हुआ लग रहा है। इस क्षेत्र के तिमाही नतीजों में कुछ खास नहीं रहता है, इसके बावजूद ये स्टॉक चले थे।
प्रमोद शर्मा : इंजीनियर्स इंडिया का स्टॉक नयी खरीद के लिए कैसा रहेगा? डेढ़ साल का नजरिया है।