शेयर मंथन में खोजें

MCX Gold Latest News : सोने में खरीदारी करें या अभी रुके रहें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 1900 से 2000 डॉलर के बीच में आकर रुक गया है। पिछले दिनों हुई कई चर्चाओं में हमने इस स्तर के बारे में बात की थी। सोने में गिरावट का स्तर 1840-1850 डॉलर के भाव तक भी मुमकिन था, लेकिन ये नीचे के स्तर तक नहीं गया।

Crude Oil Trading Strategy : कहना मुश्किल, किस तरफ जायेंगे कच्चा तेल के भाव

कच्चा तेल के भाव में मौजूदा तेजी माँग बढ़ने की वजह से नहीं, बल्कि तेल उत्पादक देशों के आपूर्ति कम करने की वजह से है। इसलिए मेरी समझ से इसका कोई भी आकलन कर पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे हालात में कच्चा तेल के भाव फिर से तीन अंकों में जा सकते हैं।

Nifty IT Index Analysis : आईटी शेयरों में आएगी तेजी या रहेगी मंदी

निफ्टी आईटी इंडेक्स में अब भी तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। मेरे हिसाब से बाजार में ट्रेडिंग के लिहाज से पैसे लगाए जा सकते हैं, लेकिन निवेश के लिए अभी काफी इंडेक्स काफी महँगा दिख रहा है। आने वाली एक-दो तिमाही में इसकी तस्वीर साफ हो सकती है।

USDINR Trading Strategy : डॉलर इंडेक्स में अभी चिंता की बात नहीं दिखती

मौजूदा स्तरों पर भी डॉलर इंडेक्स में मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं दिखती है। इसका व्यवहार असल में 103-104 डॉलर के आसपास देखने वाला होगा। इन स्तरों पर इसका आकलन करने की जरूरत होगी, तब तक इसमें मेरे हिसाब से डरने की कोई बात नहीं है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख