शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें हैवेल्स शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए, क्या मौजूदा कीमत पर खरीद सही है?

चार्मिंग शुक्ला जानना चाहते हैं कि उन्हें हैवेल्स (Havells) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1448 रुपये के स्तर पर 410 शेयर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारतीय उपभोक्ता बाजार अभी भी उच्च प्राइस इलास्टिसिटी वाला है। यानी यदि कोई समान दिखने वाला या समान काम करने वाला उत्पाद कम कीमत पर मिल जाए, तो उपभोक्ता उसकी ओर झुक सकता है, भले ही उसकी क्वालिटी कुछ कम हो। यही दबाव हैवेल्स के सामने भी है। हैवेल्स एक हाई क्वालिटी कंपनी है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन उसके नीची सेल्स ग्रोथ और घटते मार्जिन के हिसाब से ज्यादा दिखता है। फिलहाल, इसमें बड़ा गिरावट जोखिम कम है, पर बड़े रिटर्न की संभावना भी सीमित है जब तक कंपनी की सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में बेहतर सुधार नहीं दिखता।


(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख