छोटी अवधि में बाजार का ढाँचा अब भी सकारात्मक, आगे तेजी की उम्मीद : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (07 फरवरी) को प्रमुख सूचकांक में दायरे में कारोबार हुआ और निफ्टी महज 1 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 34 अंकों के नुकसान के साथ बंद हआ। क्षेत्रीय सूचकांक में पीएसयू बैंक में 3.5% की उछाल आयी, जबकि आईटी इंडेक्स 1.25% टूट गया।