बाजार में जारी रह सकता है अपट्रेंड, अहम स्तरों को समझें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (21 दिसंबर) को प्रमुख सूचकांक ने शानदार वापसी की और निफ्टी 105 अंक, तो सेंसेक्स 359 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली, मगर मीडिया इंडेक्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और इसमें 2.5% की तेजी आयी।