शुरुआती दबाव से कुछ उबरा बाजार, फिर भी सेंसेक्स (Sensex) 167 अंक नीचे
भारतीय शेयर बाजार ने ग्रीस संकट से पैदा वैश्विक घबराहट के बीच आज हफ्ते की बेहद कमजोर शुरुआत की, मगर बाद में इसने खुद को थोड़ा सँभाला।
भारतीय शेयर बाजार ने ग्रीस संकट से पैदा वैश्विक घबराहट के बीच आज हफ्ते की बेहद कमजोर शुरुआत की, मगर बाद में इसने खुद को थोड़ा सँभाला।
ग्रीस संकट की आहट के बीच सोमवार को बाजार खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में काफी तीखी गिरावट देखने को मिली है।
ग्रीस और उसके ऋणदाताओं के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने से आज सुबह एशिआई बाजारों (Asian Markets) ने काफी कमजोर शुरुआत की है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को यह बातचीत पूरी होने का का इंतजार रहे अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुझान देखने को मिला था।
भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। ग्रीस और उसके कर्जदाताओं के बीच सुलह की कोशिश फिर विफल रहने के कारण इक्विटी निवेशकों ने जोखिम कम करना शुरू कर दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी।