चार्ट पर हायर बॉटम और ब्रेकआउट संरचना दे रही तेजी जारी रहने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (08 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक नये सर्वकालिक शिखर 22697.30/74869.30 को छूने में कामयाब रहे। निफ्टी 153 अंक और सेंसेक्स 494 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।