बाजार की एकदिनी बनावट गैर-दिशात्मक, सीमीति दायरे में होगा कारोबार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांक में अस्थिर कारोबारी सत्र देखने को मिला। उतार-चढ़ाव पूर्ण सत्र के बाद निफ्टी 130 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 410 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।