
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सहायक कंपनी अदाणी ट्रांसपोर्ट (Adani Transport) को एनएचएआई (NHAI) से 2,923 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएँ मिली हैं।
कंपनी को तेलंगाना में मिलीं ये दोनों सड़क परियोजनाएँ हैं। परियोजनाओं में तेलंगाना में मनचेरियल से रेपेलवाड़ा और सूर्यपेट से खम्मम तक 4-लेनिंग किया जाना शामिल है।
सहायक कंपनी को ठेके मिलने की खबर का अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर पर काफी अच्छा असर देखने को मिला है। बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 139.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 140.50 रुपये पर खुला और करीब साढ़ 11 बजे 145.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
सवा 12 बजे के आस-पास अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 4.50 रुपये या 3.23% की बढ़ोतरी के साथ 143.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,793.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 180.00 रुपये और निचला स्तर 73.87 रुपये रहा है।
बता दें कि अदाणी ग्रुप की अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी ट्रांसपोर्ट की स्थापना परिवहन 2018 में कार्यक्षेत्र से संबंधित सभी व्यवसायों के लिए की गयी थी। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)
Add comment