इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने घटायी एमसीएलआर (MCLR)
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (wipro) ने अमेरिका की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) या एआई प्रदाता कंपनी मूगसॉफ्ट (Moogsoft) से हाथ मिलाया है।
खबरों के अनुसार सरकारी इत्पात कंपनी सेल (SAIL) अपने तीन संयंत्र बेच सकती है।
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, विप्रो, सेल, एनटीपीसी और म्यूजिक ब्रॉडकास्ट शामिल हैं।