टोरेंट पावर का महाराष्ट्र सरकार से 3 पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के लिए करार
निजी क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ शुरुआती करार किया है। कंपनी ने यह करार राज्य में 3 हाइड्रो प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए किया है। करार के तहत राज्य में 3 पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स की क्षमता 5,700 मेगा वाट की होगी। करार के तहत बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट पर अनुमानित खर्च 27000 करोड़ रुपये का है। इससे रोजगार के करीब13,500 अवसर पैदा होंगे।