शेयर मंथन में खोजें

Gillette India Share : पोर्टफोलियो स्टॉक है, लंबे कंसोलिडेशन में रह सकता है: शोमेश कुमार की सलाह

वरुण कोठारी: जिलेट (Gillette India) के शेयर मैंने 5100 रुपये पर खरीदे थे। एक साल में क्या यह बाजार के मुताबिक लाभ दे सकेगा? उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : जिलेट इंडिया अच्छा और पोर्टफोलियो श्रेणी का स्टॉक है। दिक्कत क्या हो रही है कि जब भी कोरोना के बाद से अंतरराष्ट्रीज बाजार के खुलने की उम्मीद बनती है तो उसमें नये वेरिएंट की वजह से कुछ न कुछ दिक्कत हो जाती है। इसकी वजह से इसकी कमाई पर दबाव पड़ रहा है। ये स्टॉक अभी कंसोलिडेशन में हैं और हो सकता है आने वाले तीन से छह महीने तक ऐसे ही रहे। इसके अलावा तिमाही नतीजे भी देखने वाले होंगे। इसमें 5000 रुपये के पहले गति आने की उम्मीद नहीं करनी चाहिये। इस स्तर को पार करने पर इसमें तीन से पाँच फीसदी का उछाल आ सकता है।

#gilletteindiashare #gilletteindiasharelatestnews #gilletteshare #gilletteindiasharereview #gilletteindiashareanalysis #gilletteshareprice #gilletteindiasharetargetprice #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख