शेयर मंथन में खोजें

FMCG दिग्गज डाबर इंडिया के शेयर के अगले कदम के बारे में विशेषज्ञ से जानें

एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियां हमेशा निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं, लेकिन इनके वैल्यूएशन को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं। विश्लेषक से जानें FMCG दिग्गज डाबर इंडिया के शेयरों में आगे क्या होगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के अमेरिकी कारोबार का हिस्सा लगभग 16% है, जो छोटा होते हुए भी टर्नओवर में योगदान देता है। हालांकि, मुख्य चिंता यह है कि बिक्री में केवल 1-2% की मामूली वृद्धि के बावजूद कंपनी को इतना ऊंचा प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल मिल रहा है। वर्तमान में इसका वैल्यूएशन लगभग 50 गुना है, जो निश्चित रूप से अधिक माना जाएगा।


(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख