भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में मजबूती से आगे बढ़ने की स्थिति में है। कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex), सरकारी नीतियां और वैश्विक कंपनियों का भारत की ओर रुझान आने वाले समय में विकास दर को मजबूत आधार देंगे। ऐसे में जानें जीडीपी का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा?
मुख्य अर्थशास्त्री इंडिया रेटिंग देवेंद्र कुमार पंत और बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव का प्रमुख कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली है। बैंकिंग और ऑटो जैसे बड़े सेक्टर में एफआईआई की बड़ी हिस्सेदारी होने के कारण जब वे बेचते हैं तो बाज़ार पर सीधा दबाव आता है। यही कारण है कि अच्छे आर्थिक आंकड़े आने के बावजूद, बाजार तुरंत स्थिर नहीं हो पाता।
(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)