शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार, 25 मई के एकदिनी कारोबार के लिए ऐप्टेक (Aptech), वोल्टास (Voltas), जैन इरिगेशन (Jain Irrigation), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) और गेल (GAIL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने ऐप्टेक(198.15) को 207.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 193.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वोल्टास(446.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 463.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 435.00 रुपये होगा। जैन इरिगेशन(85.90) को 90.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 82.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी (160.80) को 168.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 156.00 रुपये का है। उन्होंने गेल(390.20) को 400.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 384.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 मई 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-05-25 10:07
10 बजे तक शेयरों का हाल :-
ऐप्टेक - 0.18% की हल्की बढ़त
गेल - 1.67% चढ़ा
जैन इरिगेशन - 5.18% उछला
बलरामपुर चीनी - 0.34% की तेजी
वोल्टास - 0.55% ऊपर
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख