
सरकार के स्पेश्यालिटी स्टील के लिए लाई गई पीएलआई स्कीम यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। सरकार को स्पेश्यालिटी स्टील के पीएलआई स्कीम के लिए 75 आवेदन मिले हैं।
यह योजना घरेलू स्टील कंपनियों के लिए सरकार ले कर आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक पीएलआई योजना के लिए स्टील की सभी बड़ी कंपनियों ने आवेदन दिया है जिसमें टाटा स्टील, जेएसडब्लू (JSW) स्टील, जेएसपीएल (JSPL), एएमएलएस इंडिया और सेल (SAIL) शामिल हैं। पीटीआई को यह जानकारी स्टील मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली है। अधिकारी के मुताबिक स्पेश्यालिटी स्टील के पीएलआई स्कीम के लिए लिए बड़ी संख्या में सरकार को आवेदन मिले हैं। यह संख्या करीब 75 है। हालाकि इस योजना के लिए किसी भी विदेशी कंपनी ने आवेदन नहीं किया है। सरकार कंपनियों की ओर से मिले प्रस्तावों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद आवेदनों की अंतिम सूची जारी करेगी। इस प्रक्रिया में कम से कम 35-40 दिन लग सकते हैं। प्रस्ताव जमा करने की तारीख को कई बार बढ़ाए जाने के बाद इसकी आखिरी समयसीमा 15 सितंबर तय की गई थी, जिसके तहत मैन्युफैक्चर्रस को स्पेश्यालिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना के तहत फायदे मिलने वाले हैं। केंद्र सरकार से पिछले साल जुलाई में इस योजना को मंजूरी मिली थी। इस पीएलआई योजना के तहत 6,322 करोड़ की छूट को मंजूरी दी गई थी। इसका मकसद घरेलू स्तर पर स्पेश्यालिटी स्टील के उत्पादन को बढ़ावा देना है। सरकार के इस कदम से करीब 40000 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश की उम्मीद है। साथ रोजगार के करीब 5.25 लाख नए मौके भी पैदा होंगे।
(शेयर मंथन 19 सितंबर, 2022)
Add comment