शेयर मंथन में खोजें

दादरा इकाई पर यूएसएफडीए की कार्रवाई से सन फार्मा का शेयर करीब 4% गिरा

शुक्रवार को सन फार्मा के शेयर पर दबाव देखने को मिला। शेयर पर दबाव की यह वजह अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) की ओर से दादरा इकाई को
ओएआई यानी ऑफिशियल एक्शन इंडीकेटेड (OAI) का दर्जा दिया गया है। आपको बता दें कि ओएआई दर्जा का मतलब यूएसएफडीए रेगुलेटरी कार्रवाई या प्रशाशनिक कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है।

कंपनी के दादरा इकाई की जांच 4 से 15 दिसंबर 2023 के दौरान हुई थी। कंपनी ने इकाई पर यूएसएफडीए की इस कार्रवाई की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। सन फार्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीजीए यानी थेरेपेटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) से विनलेवी (Winlevi) के मंजूरी की जानकारी दी थी। इस दवा (clascoterone cream 1%) का इस्तेमाल एक्ने वलगैगिरस के इलाज में किया जाता है। इस दवा को 12 साल और उससे ऊपर के रोगियों को एक्ने वलगैगिरस के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इस मंजूरी के बाद सन फार्मा को ऑस्ट्रेलिया में इस दवा की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिल जाएंगे। कंपनी ऑस्ट्रेलिया में 24 जून से इस दवा की बिक्री कर पाएगी। खास बात यह है कि इस दवा के लिए अमेरिका और कनाडा में कंपनी के पास वित्त वर्ष 2022 से ही बिक्री का अधिकार है। कंपनी के शेयर में 3.99% तक की गिरावट देखने को मिली है और शेयर 1540 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 14 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"