शेयर मंथन में खोजें

कोलगेट पालमोलिव इंडिया बेचें, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (12 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोलगेट पालमोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive (India) Ltd) के स्‍टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने, जबिक अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने कोलगेट पालमोलिव इंडिया का स्टॉक बेचने का परामर्श दिया है। इसे 2553-2572 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 2495 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2601 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2534 रुपये था। 

आज अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 9797-9871 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 10118 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 9736 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 9946 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने भारती एयरटेल के स्टॉक को 1103-1112 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 1140 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1097 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1120 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"