निफ्टी और महिंद्रा ऐंड महिंद्र बेचें, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (02 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) और ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन का स्टॉक गुरुवार (01 अगस्त) के भाव पर 30 दिनों के नजरिये से खरीदने का सुझाव है।