गुरुवार, 29 फरवरी के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने गुरुवार (29 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए चांदी (Silver) और कॉपर (Copper) को खरीदने, जबिक क्रूड ऑयल (Crude Oil) को बेचने की सलाह दी है।