Nifty IT Prediction : जानें निफ्टी आईटी में कारोबार पर शोमेश कुमार की रणनीति
निफ्टी आईटी का जो गुरुवार का निचला स्तर है उसके नीचे अगर ये बंद हुआ तो इसमें तेजी में बिकवाली का माहौल बन जायेगा।
निफ्टी आईटी का जो गुरुवार का निचला स्तर है उसके नीचे अगर ये बंद हुआ तो इसमें तेजी में बिकवाली का माहौल बन जायेगा।
निफ्टी समेत सभी इंडेक्स अब ऐसे स्तर पर पहुँच चुके हैं जहाँ इनका सामना रुकावट से हो रहा है। इसे तोड़ने के लिए थोड़ा विश्राम लेना जरूरी है। इसके बाद ब्रेकआउट होगा तो बाजार और निवेशक दोनों के लिए ज्यादा अच्छा होगा।
मुझे लगता है कि डॉलर इंडेक्स में 98 से 100 के बीच में छोटी-छोटी चाल देखने को मिलेगी। बड़ी चाल 98 के नीचे ही आयेगी। डॉलर इंडेक्स में मोटेतौर पर आपको नरम रुख ही देखने को मिलेगा।
डॉव जोंस में जो रुकावट है उसके दूर होने के आसार बन रहे हैं। मगर ये जिन स्तरों पर है वहाँ पर तगड़ा कंजेशन जोन है। लेकिन ये उस स्तर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। डॉव जोंस में अभी काफी मतबूती है।