MCX Gold Latest News : सोने में खरीदारी करें या अभी रुके रहें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 1900 से 2000 डॉलर के बीच में आकर रुक गया है। पिछले दिनों हुई कई चर्चाओं में हमने इस स्तर के बारे में बात की थी। सोने में गिरावट का स्तर 1840-1850 डॉलर के भाव तक भी मुमकिन था, लेकिन ये नीचे के स्तर तक नहीं गया।