शेयर मंथन में खोजें

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर में मजबूती

उत्पादन बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1,315 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:40 बजे यह 1.35% की बढ़त के साथ 1.303 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि मई 2014 में कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का उत्पादन 6% बढ़ कर 10.68 लाख टन रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 10.13 लाख टन रहा था।

इस दौरान कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन 2% बढ़ कर 8.25 लाख टन रहा है, जो मई 2013 में 8.06 लाख टन दर्ज किया गया। कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन 7% बढ़ कर 1.81 लाख टन दर्ज किया गया, जबकि पिछली बार यह 1.68 लाख टन रहा था। (शेयर मंथन, 09 जून 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख