शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (12 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जोमेटो (Zomato), नाहर पॉली फिल्म्स (Nahar Poly Films), टिमकेन इंडिया (Timken India), मोंटे कार्लो फैशन (Monte Carlo Fashions) और भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।