शेयर मंथन में खोजें

बजट 2014-15 : पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा, बढ़ेगा रोजगार

सरकार ने अपने बजट में पर्यटन क्षेत्र को खास तवज्जो दी है।

इसी दिशा में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देश के नौ हवाईअड्डों पर ई-वीजा की सुविधा देने जैसे कदमों का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन देश में रोजगार बढ़ाने में मदद की है। देश में पाँच पर्यटक सर्किट बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सारनाथ, बोधगया सर्किट का विकास होगा।

ऐतिहासिक धरोहर के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। अमृतसर और मथुरा जैसे शहरों को हेरिटेज शहर के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। दिल्ली के प्रिंसेस पार्क में युद्ध स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुलिस स्मारक भी बनाये जाने की योजना है। हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कानपुर, दिल्ली और इलाहाबाद में घाटों और नदी सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"