
आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आरबीआई ने आज हुई मौद्रक निति की बैठक में उम्मीद के मुताबिक दरों में कोई बदलाव न करते हुए पुरानी दरों को बरकरार रखा है। इस तरह रिवर्स रेपो रेट 6.5%, रेपो रेट 6% और सीआरआर 4% पर बरकरार रहेगी। आरबीआई ने मार्च 2017 तक रिटेल महंगाई दर 5% रहने का अनुमान जताआ है। आरबीई ने कहा महंगाई 5% के पार भी जा सकती है। आरबीआई गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन की यह आखिरी मौद्रिक नीति थी। रघुराम राजन अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद 4 सिंतबर को रिटायर होंगे। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)