शेयर मंथन में खोजें

मंगलवार 9 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

मंगलवार को मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कार्यकाल की आखिरी समीक्षा में रेपो दर 6.5% पर ही बनाये रखी है।

आरबीआई के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि महँगाई के दबाव की वजह से राजन ने नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महँगाई (Inflation) के मसले से बेहतर तरीके से निबट नहीं सकी है।
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 97.41 अंक या 0.35% गिर कर 28,085.16 पर रहा, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.10 अंक या 0.38% की कमजोरी के साथ 8,678.25 पर बंद हुआ।
अपोलो टायर (Apollo Tyre) का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 10.61% बढ़ कर 314.69 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में ल्युपिन (Lupin) का लाभ 55.1% बढ़ कर 882.6 करोड़ रुपये हो गया है।
वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जुलाई में वैश्विक बिक्री 20% बढ़ कर 88,159 रही है।
घरेलू इस्पात (Steel) उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए भारत ने चीन सहित छह देशों से आने वाले इस्पात उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी (Anti-dumping Duty) लगा दी है। यह ड्यूटी फिलहाल छह महीनों के लिए लगायी गयी है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पाइसजेट (SpiceJet) ने ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल ऑफर पेश किया है, जिसमें घरेलू हवाई टिकट का बेस फेयर 399 रुपये रखा गया है। यह ऑफर 9 अगस्त से 11 अगस्त की रात तक खुला रहेगा। इस बीच एयर इंडिया ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए इसी तरह की पेशकश की है।
सरकारी खरीद में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार ने केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों द्वारा सामानों एवं सेवाओं की खरीद के लिए ई-पोर्टल (E-portal) की शुरुआत की है।
अप्रैल-जुलाई 2016 के दौरान देश में 2400 किलोमीटर राजमार्ग (Highway) बनाया गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 38% अधिक है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"