शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार 16 सितंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने आज उम्मीद जतायी कि आगामी चार अक्तूबर की मौद्रिक समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ब्याज दरों पर फैसला करते समय खुदरा महँगाई दर में आयी गिरावट का ध्यान रखेगा। ध्यान रहे कि अगस्त में खुदरा महँगाई दर घट कर पाँच महीने के निचले स्तर 5.05% पर आ गयी थी।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) की पैरोल की अवधि 23 सितंबर तक बढ़ा दी। इस मामले की अगली सुनवाई उसी दिन होगी।
भारत में हर साल 67 लाख टन खाना (मूल्‍य 92 हजार करोड़ रुपये) बर्बाद हो जाता है। कृषि मंत्रालय की फसल अनुसंधान इकाई सिफेट (Ciphet) के अध्‍ययन में यह बात सामने आयी है।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 186.14 अंक या 0.66% की बढ़त के साथ 28,599.03 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 37.30 अंक या 0.43% की मजबूती के साथ 8,779.85 पर रहा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि चार बैंक अपनी शाखाओं में यह पता लगाने के लिए जाँच कर रहे हैं कि जन धन खातों में पैसा खाताधारकों ने ही जमा कराया है या फिर जीरो बैलेंस खातों (Zero balance accounts) की संख्या को कम करने के लिए इसे बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट आदि ने जमा कराया है।
वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम (Arvind Subramanian) ने दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने का सुझाव दिया है।
अन्य कंपनियों से मुकाबला करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1199 रुपये की एक योजना शुरू की है, जिसके तहत ग्राहकों को एक महीने के लिए असीमित (अनलिमिटेड) डेटा और कॉल की सुविधा मिलेगी। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"