शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें लोढ़ा डेवलपर्स शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

विक्रम जानना चाहते हैं कि उन्हें लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास लोढ़ा डेवलपर्स के 1000 शेयर हैं, जिनका खरीद भाव 1180 रुपये है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इस शेयर ने हाल ही में 1327 रुपये का हाई बनाया था, जो अब इसके लिए एक अहम रेजिस्टेंस बन गया है। इसे याद रखने के लिए 1330 रुपये को प्रमुख स्तर माना जा सकता है। जब तक यह स्टॉक 1330 रुपये के ऊपर क्लोज नहीं देता, तब तक इसमें किसी बड़े अपसाइड मूव की संभावना सीमित मानी जा रही है। इस स्तर के नीचे स्टॉक में डाउनवर्ड बायस यानी नीचे जाने का जोखिम बना रहेगा। जब तक लोढ़ा डेवलपर्स 1200 रुपये के ऊपर स्थिर नहीं होता, तब तक इसमें कोई दमदार तेजी की उम्मीद नहीं रखी जा सकती। वहीं, 1100 रुपये के नीचे जाने पर निवेशकों को सतर्क हो जाना चाहिए और अपने रिस्क के अनुसार निर्णय लेना चाहिए।


(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख