आईटीसी शेयर पर आगे क्या होगा? जानें शेयर पर विशेषज्ञ का विश्लेषण
आईटीसी (ITC) को लेकर विकास माथुर जी का सवाल है कि उन्होंने 408 के स्तर पर खरीदी की है और उनका नजरिया 6 महीने का है। इस अवधि में स्टॉक को लेकर सवाल है कि क्या यह 400-408 के बीच ही रहेगा या कोई बड़ा मूव देगा। दरअसल, आईटीसी लंबे समय से एक बड़े कंसॉलिडेशन जोन में है और इसकी ट्रेडिंग रेंज काफी स्पष्ट दिखाई देती है।