SmallCap और MidCap Stocks पर क्या दिखने लगा SEBI के फरमान का असर? अनिल चोपड़ा से बातचीत
हाल में सेबी के चिंता जताने पर म्यूचुअल फंड कंपनियों की संस्था एम्फी ने अपने सभी सदस्यों को स्मॉलकैप फंडों और मिडकैप फंडों में निवेशकों के हितों की सुरक्षा पर नीति बनाने को कहा। सेबी को चिंता यह है कि क्या स्मॉलकैप और मिडकैप में बुलबुला बनने की नौबत आ गयी है और कहीं इसके फूटने पर निवेशकों को भारी नुकसान तो नहीं हो जायेगा।