HCL Technologies Q3 Results Analysis : 1415 के नीचे ही स्टॉक में आयेगा बड़ा करेक्शन
Expert Shomesh Kumar : एचसीएल का स्टॉक काफी चल चुका है और इसका मोमेंटम भी बना हुआ है। इसमें कोई दिक्कत नहीं आयी है। मुझे अब इसमें खिंचाव लग रहा है। मेरा अनुमान इस स्टॉक के भाव 1400 से 1500 रुपये तक जाने का था।