अमेरिका-चीन के ट्रेड वार के बीच पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड की निवेश रणनीति - राजीव ठक्कर से चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगातार टैरिफ संबंधी नयी-नयी घोषणाओं से पूरी दुनिया के बाजार कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रहे हैं। इस वैश्विक उथल-पुथल के बीच पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के सीआईओ राजीव ठक्कर किस तरह से सँभाल रहे हैं अपनी फंड योजनाओं के पोर्टफोलियो, और निवेशकों के लिए क्या है उनकी सलाह?